मुगलसराय। नगर पालिका परिषद के अधीन एशिया की सुप्रसिद्घ चंधासी कोयलामंडी की सड़क से गुजरना जोखिम भरा हो गया है। यदि सड़क सुखी रहती है तो उड़ती धूल रास्ते में जहां दुर्घटना को दावत देती है वही बरसात होने पर सड़कों पर हुए गड्ढे जोखिम भरे हुए होते हैं। रविवार को भी कुछ लोग स्कूटी से बनारस जाते हुए ट्रकों की जाम में फंसे तो उससे निकलते ही गड्ढे में गिर गये जिन्हे क्षेत्रीय लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के गंतव्य के लिए रवाना हुए। यह संयोग रहा कि कोई बड़ी दुर्घटना उनके साथ घटित नहीं हुई। लोगों का कहना है कि जीटी चंदासी कोयला मंडी का एक दृश्य आप देख हैरान हो जाएंगे। धूल से लोगो का जीना दुस्वार हो गया है। पूरे देश मे इतना प्रदूषित रोड शायद ही कहीं और देंखने को मिले इस चंदासी कोयला मंडी से गुजरने वालो की रूह कांपने लगती हैं। यदि साफ ेेकपड़े पहनकर मोटर साइकिल, आटो से कही जा रहे हैं ेतो आपका कपड़ा धूल से भर जायेगा। लोगों का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान भी यहाँ आकर दम तोड़ देता है। सड़कों की मरम्मत सहित डिपो में जाने वाले मार्ग मरम्मत की मांग जहां उठती रहती है वही सड़क पर जमी धूल को सफाई करने का अभियान नियमित रुप से चलाने की मांग की जाती है।