सकलडीहा। ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग व जिला प्रशासन गंभीर है। शुक्रवार को नाम वापसी के बाद चुनाव की तैयारी को लेकर ऑब्जर्वर रवि रंजन नगर आयुक्त प्रयागराज ने सकलडीहा ब्लॉक में पहुंचकर चुनाव के बाबत जानकारी लिया। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पोलिंग बूथ के अंदर ब्लॉक का कोई भी कर्मचारी के अंदर नही होने का निर्देश दिया। ब्लॉक प्रमुख की चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दिया गया है। चुनाव प्रेक्षक रवि रंजन ब्लॉक में पहुंचकर मतदान के बाबत जानकारी लिया। इस दौरान मतदाताओं को गोला के अंदर खड़ा कराने व मतदान के दौरान सीसी कैमरा व छाया देने को निर्देशित किया। इसके अलावा पोलिंग बूथ के अंदर ब्लॉक का कोई भी कर्मचारी की ड्यूटी नही होने को बताया। कुल मतदाताओं के बारे में जानकारी लिया। मतदान के बाद मतगणना व परिणाम घोषणा होने तक पुलिस फोर्स और अधिकारियों को पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व प्रभारी बीडीओ राम्या आर लॉजिंग आफिसर जेके सिंह, एडीओ पंचातय बजरंगी पांडेय, विजय शंकर सहित अन्य मौजूद रहे।