सैयदराजा। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार की पूर्वाह्न चेयरमैन विरेंद्र जायसवाल पहुंचकर साफ.सफाई व्यवस्था के बारे मे प्रभारी निरीक्षक डाक्टर शैलेंद्र कुमार से पूछताछ किया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक डाक्टर शैलेन्द्र कुमार ने अस्पताल के जर्जर पड़े भवनों के ध्वस्तिकरण के लिए कहा। साथ ही अस्पताल में जल निकासी की समस्या के बारे मे बताया । जिसपर चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल ने जल्द से जल्द जर्जर भवन की ध्वस्तिकरण कराने का आश्वासन दिया और पानी निकासी की व्यवस्था कराने को कहा चेयरमैन ने चिकित्सालय में लोगो को लग रहे कोरोना वैक्सीन के बारे मे जानकारी हासिल किया। अस्पताल में मौजूद मरीजो से कहा कि कोरोना से बचाव की वैक्सीन जरूर लगवाये जिससे इस कोरोना महामारी से बचा जा सके दूसरे के बहकावे मे न आये। इस दौरान सभासद नामवर प्रसाद, सभासद पति बाबू सिद्दीकी, पूर्व सभासद व सभासद पति भगवतीचरण वर्मा उर्फ नागा, अरूण मौर्या सहित स्वास्थ्य कर्मी शांति राय, दीपक मौजूद रहे।