चहनियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अप्रैल माह में घोषित सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्र छात्राओं से बातचीत की गई और परीक्षा में शामिल होकर सफलता प्राप्त करने के अनेक टिप्स भी बताये गये। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के डाइनिग हाल में छात्र छात्राओं ने देखा सुना और समझा। इस अवसर पर कुछ अभिभावक तथा विद्यालय के स्टाफ उपस्थित थे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रधानमंत्री जी से पूछे गए सवालों को विद्यार्थियों ने बड़ी ही तन्मयता व एकाग्रता के साथ सुना साथ ही प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए उत्तरों को ध्यान से सुनकर उन्हें समझने का प्रयास किया। और प्रभावित हुए। तनाव मुक्त परीक्षा देने व जीवन में भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री जी ने जो टिप्स दिए वो छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी थे। स्मरण शक्ति और ध्यान के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने बच्चों को बहुत ही सटीक उद्धरणों और कथाओं द्वारा बताया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह ने प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा यह आशा की कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आगामी बोर्ड में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए ही नही बल्कि प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। सजीव प्रसारण देखने वालों में मुख्य रूप से उपप्रधानाचार्य एस के मिश्रा, शिक्षक शुभेंदु भट्टाचार्य, डॉ0 एस के चौधरी, बिनोद कुमार, आनन्द प्रकाश तिवारी, श्रीमती इंदु शर्मा, अर्चना यादव, गायत्री देवी सहित सभी शिक्षक व छात्रगण उपस्थित रहे।
Related Articles
महाप्रबंधकने मंडलके स्टेशनोंका किया निरीक्षण
Post Views: 440 मुगलसराय। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के साथ निरीक्षण का कार्यक्रम शुरु किया। महापंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने सर्वप्रथम मंडल में स्थित भारतीय रेल के सबसे बड़े यार्ड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात महाप्रबंधक […]
चन्दौली।एनपीएस को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन
Post Views: 650 सकलडीहा। स्थानीय कस्बा स्थित सकलडीहा इंटर कालेज पर गुरूवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने एनपीएस को काला दिन और काला कानून के रूप में बताते हुए विरोध धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने नई पेंशन स्कीम को शिक्षक हित में घातक बताया। माध्यमिक शिक्षक संघ के […]
चंदौली।पात्रों को आवास न मिलने पर डीएम तलब
Post Views: 399 चंदौली। पात्र व्यक्तियों को आवास योजना के लाभ से वंचित होने पर शिकायत को संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने डीएम को तलब किया है। जनपद के अधिकारियों की लापरवाही का आलम ये है कि जनपद में आवास के लिए पात्र ब्यक्तियो को आवास से वंचित होना पड़ रहा है। सरकार की […]