चंदौली

चंदौली। जनसमस्याओं पर हावी है टिकट की दावेदारी


मुगलसराय। नगर निकाय चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की भरमार लगी है। सभी अपने-अपने स्तर से फर्श से लेकर अर्श तक टिकट पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। कोई व्यवहार व पैसा तो कोई पैसे के दम पर चुनाव जीतने का खांका खींचे हुए है। प्रत्याशी जनसमस्याओं पर कम टिकट पर अधिक बल दे रहे हैं। उन्हें पता है कि पार्टी से टिकट मिल गया तो पार्टी के नाम पर कोर मतदाताओं के साथ ही पैसा का समन्वय कर दिया जायेगा तो बाजी अपने पाले में आ सकती है। इसी फार्मूले को सभी प्रत्याशी अपना रहे हैं। इसमें कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जिन्हें पार्टी से टिकट न मिलने पर पाला बदलने को भी तैयार हैं। वही वर्तमान पदास्थापित भी आगे चुनाव में फिर प्रत्याशी बनने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं। छोटे से छोटे कार्यक्रम को भी छोडऩे के लिए तैयार नहीं दिख रहे। हालांकि कुछ वार्डो के आरक्षण को छोड़कर चेयरमैन पद के आरक्षण का मामला भी अभी लम्बित है जिससे वह पूरी तरह से खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। जबकि अंदरखाने में वह आगामी चुनाव को लेकर मंथन तेज कर दिये है। वह संभावित प्रत्याशियों की सूची भी बना रहे हैं। संभावना यह भी जतायी जा रही है कि इस बार चेयरमैन पद के लिए महिला आरक्षित हो सकती है। वही नगरवासी नगर व वार्ड के विकासों की समीक्षा करना भी करना तेज कर दिये हैं अब आने वाला समय बतायेगा कि चुनाव विकास पर होता है या कुछ और पैमाने प्रभावी हो जायेंगे। पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में सड़क व नाली जैसी मूलभुत समस्याएं सुरसा की भांति मुंह बाये खड़ी हैं। लेकिन प्रत्याशी अपने ही रंग में रंगे हुए हैं।