चंदौली

चंदौली। जयंती पर याद किये गये गांधी, शास्त्री


चंदौली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 152 वी जयंती जनपद में श्रद्घांपूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद न्यायाधीश माननीय विनय कुमार द्विवेदी जी की उपस्थिति में गांधी व शास्त्री जयंती धूमधाम से मनायी गयी। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए माननीय जिला जज ने बताया कि 14 नवंबर तक तहसील, स्कूल, कोविड-वैक्सीन सेंटर, ग्राम पंचायतों में विविध कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को विधिक जानकारी व सहायता प्रदान की जाएगी। इस दौरान अपर एडीजे श्री जगदीश प्रसाद, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी श्री अम्बर रावत, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट श्री राजेंद्र प्रसाद, श्री मुन्ना प्रसाद, श्री श्याम बाबू, श्री विभांशु सुधीर, श्री शिप्रा सिंह, श्री स्नेहा सिंह, उपस्थित रही। इसी तरफ जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया। उन्होंने मरीजों से उनके स्वास्थ्य, दवा, खाना तथा सफाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि मरीजों की देखभाल में कोई कमी न होने पाए। उन्हें समय.समय पर दवा और भोजन उपलब्ध कराया जाए। बाहर से दवाई न लिखी जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सहित अन्य चिकित्सक व स्टाफ नर्स प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसी तरह जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आज गांधी जयंती के अवसर पर प्रात: 09रू00 बजे कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा जनपद वासियों को दोनों महान विभूतियों के जयंती की शुभकामनाये व बधाई दी। इसी तरह जिला चिकित्सालय कमलापती हॉस्पिटल में होम्योपैथिक विभाग के डी एच ओ अनवर सुल्तान खान के द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण करते हुए व कर्मचारी गण द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि दी गई तथा सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र तथा उनके द्वारा दिखाए गए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने व उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित डॉ बी पी यादव, डॉ अनघ बेन, हिमांशु पांडेय, महेंद्र त्रिपाठी डाक्टर व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। मुगलसराय कार्यालय अनुसार पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के तत्वावधान में गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश रौशन द्वारा माल्यार्पण के पश्चात उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों ने पुष्पांजलि देकर दोनों महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र तथा उनके द्वारा दिखाये गये सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों का स्वागत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजित कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य मेजर अमरेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर रमेश सिंह यादव, प्रदीप चौधरी, सुनील सिंह, सरवर अजीम, लेफ्टिनेंट मुखराम, रामसिंगार, ए0 के0 उपाध्याय समेत सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे। वही दूसरी ओर शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह के आवास महिला कॉन्ग्रेस कैंप कार्यालय रविनगर में राष्ट्रपिता और सत्य अहिंसा के पुजारी स्वर्गीय महात्मा गांधी जी की 152 वी जयंती और सादगी और ईमानदार के प्रतीक जय जवान जय किसान का नारा देने वाले स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई गई। शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि आज हमारे देश कि देश की आजादी मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 2 महापुरुषो का आज जयंती है वर्तमान समय में हमारे युवा बच्चों का रुझान गांधी जी की विचारधारा को समझ नहीं पा रहे हैं। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार चकिया विधानसभा में गांधी जी के प्रतिमा पर चंदौली के भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कहा कि असाधारण व्यक्तित्व व शांति, अहिंसा और सद्भाव के मार्गदर्शक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ही वो युग पुरुष हैं जिनके प्रति पूरा विश्व आदर की भावना रखता है। उन्होंने ही सबसे पहले अछूतों को हरिजन कहकर पुकारा। सत्य, अहिंसा एवं प्रेम का संदेश देता बापू का जीवन समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है। इस अवसर पर सनोज कुमार भारती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर प्रदेश सचिन सोनकर, शक्ति सिंह दादा, विनय सिंह, बाबू प्रताप, राजकुमार जायसवाल, बनारसी प्रसाद, नंदू प्रसाद की उपस्थिति रही। पड़ाव प्रतिनिधि के अनुसार शाह एजुकेशनल सेंटर रतनपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 152 वा और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का 117 वां जन्मदिवस की वर्षगांठ मनाया गया। सर्वप्रथम दोनों महापुरुषों के तैल चित्र पर प्रधानाचार्य डॉ सिराज अहमद द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करके कार्यक्रम शुरू किया गया। उसके बाद सभी अध्यापकों ने अपने. अपने वक्तव्य दिए। प्रबंध निदेशक हाजी वसीम अहमद ने कहा कि महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी रहे और लाल बहादुर शास्त्री ईमानदारी के प्रणेता रहे। इस कार्यक्रम में उमेश पांडेय, रवि पांडेय, राकेश यादव, हौसला यादव, मोहम्मद इरफान, इरफान सिद्दीकी, इस्तेखार अहमद, श्याम, पूर्णिमा, अरीबा, रूचि इत्यादि लोग उपस्थित रहे। इलिया प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस शनिवार को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। सामाजिक संस्थानों स्कूल.कालेजों पर राष्ट्र का प्रतीक तिरंगा ध्वज फहराया गया। स्थानीय थाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार, किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार, मृत्युंजय पांडेय महिला महाविद्यालय बरहुआ पर प्रबन्धक चन्द्रशेखर पाण्डेय, इंदर बालिका इंटर कॉलेज पर प्रधानाचार्य राज कुमारी, दुर्गावती बालिका इंटर कालेज इलिया पर प्रधानाचार्य गीता राय, कम्पोजिट विद्यालय मनकपड़ा पर प्रधान प्रेमनारायण गुप्ता ने राष्ट्र का प्रतीक तिरंगा ध्वज फहराया।