पटना

गया: पितृपक्ष की इंदिरा एकादशी को करसिल्ली पहाड़ी की तीन वेदियों पर हुआ पिंडदान


गया। पितृपक्ष की इंदिरा एकादशी पर विष्णुपद मंदिर के सामने स्थित करसिल्ली पहाड़ी पर त्रिपाक्षिक गया श्राद्ध करने वाले पिंडदानियों ने पूर्वजों को मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान किया। तीर्थ यात्रियों की भीड़ के कारण ऐसे में जगह कम पड़ गई। गया तीर्थ पुरोहित निरंतर इन वेदियो पर कर्मकांड करवा रहे थे। पहाड़ी पर स्थित मुंड पृष्ठा, धौतपद, आदि गया वेदियो पर पूरी तन्मयता के साथ अपने-अपने पितरों की मुक्ति की कामना को लेकर पुरोहितों द्वारा बताए गए विधि से कर्मकांड कर पितरों का उद्धार किया।

पिंडदानियों ने धुत पद पर जाकर खोआ और तिल गुड़ आदि से पिंड अर्पित किया। पितरों के मोक्ष प्राप्ति के लिए त्रिपाक्षिक गया श्राद्ध करने वाले पिंडदानियो ने अपने पितरों के निमित्त तर्पण कर मोक्ष की कामना की। इधर फल्गु तट पर बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों के पिंडदानी तर्पण के लिए जुट रहे हैं। अहले सुबह से लेकर देर शाम तक फल्गु नदी में पितृ अनुष्ठान का सिलसिला जारी है। विष्णुपद मंदिर के सामने स्थित करसिल्ली पहाड़ी गया श्राद्ध के मंत्रों से दिन भर गूंजता रहा।