मुगलसराय। पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के पिता रघुनाथ प्रसाद पांडेय का 90 वर्ष की अवस्था में विगत रविवार को निधन होा गया। सोमवार को मंडल के अधिकारियों व कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना के साथ उनको श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद पांडेय ने गोरखपुर रेलवे अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली जहां उनका मस्तिष्काघात के बाद काफी दिनों से इलाज चल रहा था। स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद पांडेय मूल रूप से गोरखपुर में सीयर गांव के निवासी थे तथा रेलवे से सेवानिवृत्त थे। स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद पांडेय के तीन पुत्र व एक पुत्री हैं। उनके ज्येष्ठ पुत्र सतीश कुमार पांडेय पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर में प्रधान मुख्य इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं। दिवंगत आत्मा हेतु प्रार्थना एवं ब्रह्मभोज गोरखपुर में 20 मई को होगा।