चंदौली

चंदौली। डीएम, एसपी ने नगर का किया भ्रमण


मुगलसराय। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत नगर में लॉक डाउन का पालन आम जनता द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा इसका जायजा लेने रूट मार्च कर नगर का किये भ्रमण। भ्रमण के दौरान सभी दुकानें बंद मिली। मेडिकल स्टोर के अलावा। द्वय अधिकारी द्वारा फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही नगर में चल रहे फॉगिंग का कार्य निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सभी दुकानों के बाहर व अगल-बगल से भी फॉगिंग के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लाउड स्पीकर के माध्यम से नगर में भ्रमण कर शासन के गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने की अपील किया। कहा अपने घर में बाहर से आये हुए व्यक्तियों पर विशेष ध्यान रखें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इंडियन एयर गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण कर आक्सीजन प्लांट के व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही जिलाधिकारी ने आक्सीजन प्लांट में स्वंय जाकर बारीकियों से वाकिफ हुए। कहा सिलेंडर टंकी ठीक रहे इसका गहनता से जांचोपरांत ही रिफिलिंग किया जाय। बिचौलियों को कत्तई न दिया जाय। प्राथमिकता के आधार पर जनपद के लिए पर्याप्त आक्सीजन बनी रहे इसे सुनिश्चित किया जाय।