चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय चंदौली के प्रांगण में नाबार्ड द्वारा 30 दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय शरद मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। नाबार्ड द्वारा आयोजित इस शरद मेला में एफपीओ, स्वयं सहायता समूह, नाबार्ड द्वारा सहायतित पूर्वांचल कंप्यूटर प्रशिक्षण के छात्र तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रदर्शनी लगाई गई है। मेले में वित्तीय प्रबन्धन पर आधारित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली आदि बनाकर सुसज्जित किया गया है। किसान उत्पादक संगठन द्वारा लगाए गए स्टाल में श्रमिक महिला नेचर फार्मिंग प्रोड्यूसर कम्पनी नियामताबाद, काला चावल, फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी बरहनी द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किया गया उत्पाद, आरसेटी, खादी ग्रामोद्योग द्वारा भी स्टॉल लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन को निर्देशित करते हुए कहा कि एपीओ के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर स्वनिर्मित वस्तुओं का वृहद स्तर पर प्रचार.प्रसार करते हुए बिक्री करवाया जाए। ऑर्गेनिक खेती से उत्पादित खाद्य सामग्री का भी जनमानस में बेहतर प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। लोगों को ऑर्गेनिक खेती से उत्पादित खाद्य सामग्री की विशेषताएं साझा किया जाए जिससे अधिक से अधिक आम जनता इसका उपयोग करें। किसानों व महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को उक्त समूह से जुडऩे के लिए जागरुक किया जााय। जब लोगों के कार्यो का उचित दर मिलेगा और उनको प्रोत्साहन मिलेगा तो वह निश्चित ही इन कार्यो में रुचि रखेंगे। हमे लोगों को स्व रोजगार से जोड़कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी बसंत दुबे, डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन, एलडीएम मनोज बरनवाल, बीके सिंह आरएम बड़ौदा यूपी बैंक, श्रमिक भारती से श्रीकेष, कन्हैया और जनार्दन सिंह काला चावल के निदेशक शशिकांत राय, अनुज यादव उपस्थित आदि उपस्थित रहे।