चंदौली। पूर्व सैनिक किसानों नौजवानों के चहेता सपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने दो अनजान अपरचित बच्चों के लिए अपना खून देकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन उन्होंने अलग ही अंदाज में मनाया। अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर अंजनी सिंह बीएचयू पहुँचे बीएचयू के ही एक स्टाफ द्वारा उन्हें दो भाई बहन छोटे छोटे बच्चों से जल उज्जवल के बारे में जानकारी मिली थी की इन बच्चों को हर चौबीस दिन पर ब्लड की जरूरत पड़ती है। ब्लड बैंक जाकर स्वैच्छिक रक्तदान किया ताकि उन बच्चों या उनके जैसे किसी के जीवन के काम आए फिर सर्जिकल वार्ड जाकर विशुनपुरा निवासी रामभरोस यादव की पत्नी का स्वास्थ्य हाल जाना। परिजनों से मिलकर यथा संभव मदद से साहस बंधाया इसके साथ साथ न्यूरो वार्ड में एडमिट बनारसी गोंड़ एवं उनके परिजनों से मिले। इस अवसर पर अंजनी सिंह ने कहा औरों के काम आना ही मेरी जिंदगी का असली मकसद है। हर दिन यही कोशिश करता हूँ की लोगों की मदद करके उनको खुशी पहुँचा सकूँ। आज हमारे नेता अखिलेश यादव जी का जन्मदिन भी है। हम समाजवादी है रक्तदान करके बहुत खुशी हुई। साथ में बल्लू यादव, सदानंद खरवार, सुंदर बिंद, अजय और दीपक सिंह मौजूद रहे