चंदौली

चन्दौली। जाम से निजात के लिए पुलिस ने अपनाया नायाब तरीका


पड़ाव। स्थानीय चौराहा पर जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। कुछ हद तक प्रशासन इसमें कामयाब भी हुआ है इसी कड़ी में रविवार के दिन मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार गुप्ता ने पड़ाव से रामनगर रूट पर ऑटो चालकों को 50 टोकन मुगलसराय रूट पर भी 50 और वाराणसी जाने वाले ऑटो चालकों को 100 टोकन वितरण किया। जबकि इस दौरान सभी ऑटो चालकों द्वारा आधार कार्ड फोटो सहित जमा कराया गया। विदित हो कि आए दिन स्थानीय चौराहे पर जाम लगने की शिकायतों से 4 दिन पूर्व वाराणसी आईजी रेंज के सत्यनारायण के नेतृत्व में और चंदौली ट्रैफिक पुलिस सी ओ रघुराज और प्रभारी श्याम जी यादव की उपस्थिति में बैरिकेटिंग को व्यवस्थित किया गया था और सभी ऑटो चालकों को बैरिकेडिंग से बाहर ना रहने की हिदायत दी गई थी कि अब कोई ऑटो चालक सवारियों को बैठाने के लिए ऑटो रिक्शा बैरिकेडिंग से बाहर नहीं खड़ा करेगा जो चौकी इंचार्ज द्वारा ऑटो पर नंबर बाइ टोकन चिपका कर एक बार फिर हिदायत दी गई की और बताया कि इससे जो ऑटो चालक सवारी बैठाने के लिए आपस में लड़ते झगड़ते थे उससे भी काफी हद तक निजात मिलेगी।