चकिया। स्थानीय नगर पंचायत चकिया में बने छोटे तथा बड़े नालों की साफ.सफाई नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कराई जा रही है। सफाई कर्मचारियों की मदद से नालों की साफ. सफाई प्रशासक उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा व अधिशासी अधिकारी मेंही लाल गौतम के निर्देशों के क्रम में जारी है। बारिश का मौसम शुरू होते ही नालियां तथा बड़े बड़े नाले ओवरफ्लो होकर बहने लगते हैं तथा कुछ.कुछ तो जाम भी हो जाते हैं जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है जिसके लिए शासन तथा प्रशासन लगातार साफ सफाई व्यवस्था की दृष्टि से तत्पर रहता है। शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मियों के साथ उपजिलाधिकारी के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी के देखरेख में नगर के मुख्य नाले की सफाई की गई। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम ने बताया कि बरसात के मध्य नजर नगर के मुख्य जल निकासी वाले नाले सहित अन्य गलियों की छोटी नालियों की सफाई समय अवधि पूर्व करा दी जाएगी। जिसकी वजह से बरसात के दिनों में किसी प्रकार की जलजमाव की समस्या से नगर वासियों को परेशानी उठाने न पड़े और ना ही संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ सके। संक्रामक रोगों का नालियों से ही बढ़ोतरी होती है। जहां साफ सफाई नहीं होती कचरा भरा रहता है वहीं से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा अधिक रहता है।