चंदौली

चंदौली। पीएम के परीक्षा पर चर्चा को विद्यार्थियों ने सुनी


सकलडीहा। ताराजीवनपुर क्षेत्र के सदलपुरा स्थित गांधी राष्ट्रीय इंटर कालेज में पुरे देश में प्रसारण हो रहे है परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे। उक्त मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा के विचारों को विद्यार्थियो ने शांति से सुना व उसको अनुसरण करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो हम लोगों को प्रेरणादायक उदबोधन प्राप्त हुआ उससे आने वाले समय में आप किसी भी परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। आप सभी धैर्यवान बनकर परीक्षा दे। परिणाम आपके पक्ष में परिणाम होगा। आप समुचित व्यवस्था से अपने शिक्षा पर ध्यान दे हमारी सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। विद्यार्थी स्वालंबी बनकर परीक्षा दे परिणाम आपके पक्ष में होगा। इस मौके मंडल अध्यक्ष अरूण मिश्रा, प्रबंधक प्रमोद शंकर सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार खरवार, उमेश सिंह, राम बचन सिंह, रमेश पासवान, अर्चना गौतम, देवेंद्र चौहान, कंचन जायसवाल, वीर प्रताप सिंह, अशोक रामअनिल सिंह यादव सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।