चंदौली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में 105 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद चंदौली की चार विधानसभा सीटों पर सात मार्च को मतदान होना है जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों को मुकम्मल करने में जुट गया है। इस दौरान कार्मिक अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने ट्रेनरों को निर्वाचन की पारदर्शिता के दृष्टिगत शुक्रवार को बकायदा ईवीएम की पूरी जानकारी ली। माक पोल, टेंडर वोट, चैलेंज वोट के बाद ईवीएम की कंट्रोल यूनिट को क्लियर करना, मतदान शुरू होने के पश्चात एजेंट की घोषणा सहित मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विस्तृत जानकारी प्रोजेक्ट व मौके पर ईवीएम मशीन के बारीकियों के बारे जानकारी दी गई। सीडीओ ने बताया कि ईवीएम व वीवी पैट मशीनों के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित कर इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी दी गयी। मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण बेहद बारीकी से दिया गया। ट्रेनिंग के बाद सभी मास्टर ट्रेनरों को 40 अंक का टेस्ट भी कराया गया जिसमें पास होना अनिवार्य था। सीडीओ ने मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार का कोई कंफ्यूजन न रहे। कहीं भी कोई समस्या होने पर तुरंत समाधान कर घर के लिए रवाना हो। प्रशिक्षण स्थल पर मास्क व सैनिटाइजर सहित कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए कटिबद्घ है। उसके दिये गये सभी निर्देशों का अक्षरश: पालने करते हुए आ रही सभी परेशानियों को जान बूझ व समझ लें। ताकि चुनाव के दौरान कोई परेशानी न उत्पन्न हो सके। इस दौरान जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, परियोजना निदेशक सुशील कुमार, सुधांशु शेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दुबे, डीसी मनोज उपस्थित रहे।
Related Articles
चन्दौलीI ऋण वितरण में लापरवाही पर बैंकों को लगाई फटकार
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 717
चंदौली। सिद्घार्थ ने युवाओं में भरा जोश
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 648 चंदौली। सैयदराजा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में एमएलसी बृजेश सिंह व पूर्व एमएलसी श्रीमती अन्न्पूर्णा सिंह के पुत्र सिद्धार्थ ंिसंह ने विधान सभा क्षेत्र के तेल्हरा, बहेरा, अदसड़, बसन्तपुर, बहेरा आदि गावों का सघन दौरा कर समर्थन देने की बात कही। उन्होने कहाकि […]
चंदौली। विद्यालय से शिक्षा के साथ मिलता है सामाजिक ज्ञान:एसपी
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 580 दुलहीपुर। सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स में शिक्षक दिवस समारोह मुख्य अतिथि आई.पी.एस. अमित कुमार के उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबन्ध निदेशक मनोज बजाज एवं अन्य वरिष्ठपदाधिकारियों द्वारा माँ शारदा एवं डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित […]