चहनियां। भाजपा सरकार द्वारा आये दिन गढ्ढा मुक्त सड़क किये जाने का दावा हवा हवाई साबित होता दिख रहा है। तिरगांवा चन्दौली वाया चहनियां सकलडीहा सहित चहनियां के ऐसे दर्जनों मार्ग है जो गढ्ढे में तब्दील हो गई है। लक्ष्मनगढ़ से रामगढ वाया रईया मुख्य मार्ग जो क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा कीनाराम मठ को जाता है भी उसी में से एक सड़क है। बाबा कीनाराम मठ रामगढ को जाने वाली लक्ष्मनगढ़ से रामगढ़ वाया रईया मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त होकर जगह जगह तालाब में तब्दील हो गई है। जिससे लोगो को यह पता ही नही चल पा रहा है कि सड़क में गढ्ढे है कि गढ्ढे में ही सड़क है। सड़क पर बने गढ्ढे आधा फीट से एक फीट तक गहरे है जो बारिश से भरकर एकदम बराबर हो जा रहे है। जिससे राहगीरों को गढ्ढे का पता ही नही चल पाता है और लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो जा रहे है। बाबा कीनाराम जन्मोत्सव आगामी सितम्बर माह में सांकेतिक रूप से मनाया जाना प्रस्तावित है। ऐसे कार्यक्रमों में दूर दराज से हजारों की तादाद में भक्तों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। ऐसे में उक्त सड़क का यह रूप जिसमें लक्ष्मनगढ़ गांव में सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गयी है कहीं श्रद्धालुओं के जी का जंजाल न बन जाए। सड़कों की दयनीय हालत अब बद से बदतर होती जा रही है लेकिन सत्तारूढ भाजपा के नेताओं व अधिकारियों की नजर इस समस्या पर न पडऩा लोगों के लिए चिन्तनीय हो गया है।
Related Articles
चन्दौली। क्रय केन्द्रों पर गेहूं की शत प्रतिशत हो खरीद:डीएम
Post Views: 535 चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में गेहूं खरीद के संबंध में समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्रय एजेंसियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं भीगे तो सख्त कार्रवाई होगी। क्रय केंद्रों पर किसानों द्वारा लाए गए गेहूं […]
चंदौली।अपने दायित्वों को भली-भांति समझ लें अधिकारी:डीएम
Post Views: 336 चंदौली। जनपद में नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का द्वितीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को नगरीय निकाय निर्वाचन से जुड़े समस्त उत्तरदायित्व के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। निर्वाचन […]
गौ संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन
Post Views: 903 चहनियां। पपौरा स्थित गौशाला केन्द्र में बुधवार को गौ संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री एड0 योगेंद्र मिश्रा द्वारा गौ सेवाएटीका करणए गौ आश्रय की साफ सफाई एवम गौ पूजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि योगेन्द्र मिश्र एड 0 ने सरकार […]