चंदौली

चंदौली। बेटी की सफलता पर परिजनों ने जताया हर्ष


मुगलसराय। सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित इण्टर की परीक्षा में मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सरने नियामताबाद निवासी एस आरवीएस की छात्रा कुमारी अनामिका तिवारी ने मैथ ग्रुप इण्टर में ९५.५ प्रतिशत अंक प्राप्त किया। उसकी इस उपलब्धी पर विद्यालय तथा उसके परिवार व गांव में खुशी की लहर है। परीक्षा परिणाम से उत्साहित अनामिका ने बताया कि हमारा लक्ष्य इंजिनीयर बनकर यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रशासनिक सेवक बनकर मानव सेवा करना है। प्रशासनिक सेवा में आकर समाज के विकास में अपना योगदान देना चाहती है। बताया कि मेरे आदर्श अब्दुल कलाम हैं। जिनके आदर्शो पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनने में अपना योगदान देना चाहती हूं। जबकि इसके पूर्व अनामिका ने हाईस्कूल में ९४ प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। अनामिका के पिता सुनील दत्त तिवारी (बब्लू) व माता मीनाक्षी तिवारी ने भी अपनी बेटी के इस उपलब्धी पर खुशी जाहिर किया। पिता ने कहा कि अनामिका शुरु से ही पढऩे में अच्छी है। और घरेलू कार्यो में अपने मां का हाथ बंटाने के साथ ही पढऩे के लिए अपना समय निकालती है। उसकी सफलता पर हमे काफी खुशी है और आगे उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।