चहनियां। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर 1 फरवरी मंगलवार को होने वाले मौनी अमावस्या माघ मेला को लेकर बलुआ थाने पर शनिवार की शाम को उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा व क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बलुआ थाने पर कई विभागों के अधिकारियो संग बैठक किया। बैठक हर विभागों को अलग अलग जिम्मेदारी दी। वही बैठक के पश्चात बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से मौनी अमावस्या के स्नान के बारे में जानकारी ली। मौनी अमावस्या इस बार 1 फरवरी मंगलवार को पड़ रहा है। लाखो की संख्या में श्रद्धालु बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं घाट पर आस्था की डुबकी लगायेंगे। इसे लेकर उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ने पंचायत स्वास्थ्य, वन, जिला पंचायत, बिजली, जल निगम पुलिस, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों संग बैठक कर स्नान व मेले की रणनीति बनायी। उपजिलाधिकारी ने जिला पंचायत को घाट पर प्रकाश, जनरेटर, महिला चेंजिंग रूम, खोया पाया केंद्र की ब्यवस्था, जलनिगम को शौचालय व जगह जगह पानी की ब्यवस्था, पीडब्ल्यू को पानी के अंदर व बाहर बैरिकेटिंग, स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य कैम्प, वन बिभाग को जगह जगह अलाव पंचायत बिभाग को साफ सफाई व अन्य ब्यवस्था, बिजली बिभाग को बिजली सप्लाई के साथ मेला क्षेत्र में जर्जर तार दुरुस्त करने आदि विभागों को ब्यवस्था सौंपी ।