सकलडीहा। पीजी कॉलेज सकलडीहा में शनिवार को भारतीय समाज पर मीडिया की सकारात्मक भूमिका पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान विकसित भारत के निर्माण में मिडिया के भूमिका पर चर्चा किया। इस दौरान महाविद्यालय प्रशासन की ओर से अतिथियों को मालाफूल पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर धू्रव भूषण सिंह शहीद हीरा सिंह राजकीय पी जी कॉलेज धनापुर ने कहा कि आज के वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका अधिक बढ़ गई है। मीडिया का सकारात्मक उपयोग करके विकसित भारत का निर्माण किया जा सकता है। विभागाध्यक्ष डा दयाशंकर सिंह यादव ने कहा कि मीडिया का दायित्व है कि स्वच्छ समाज और मजबूत भारत के लिये सकरात्क और खोजी पहल होना चाहिये। जिससे न्याय और कार्यपालिका का सामांजस बना रहे। अंत में अतिथियों को महाविद्यालय प्रशासन की ओर से मालाफूल सहित बूके देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर डा मनीष राय, डा प्रीतम उपाध्याय, बृजेश यादव, धर्मेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।