चंदौली

चंदौली। यूपी बोर्ड: पहले दिन ५७६९ परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा


चंदौली। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार को कड़ी बंदोबस्त के बीच शुरू हुई। इस दौरान जनपद के 94 परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक मुस्तैद दिखे, वहीं मजिस्ट्रेट व उड़ाका दलों का भ्रमण भी परीक्षा के दौरान जारी रहा। कक्षाओं के अंदर ब्लैक बोर्ड को ढक दिया गया था। साथ ही सीसीटीवी और वाइस रिकार्डर उपकरण सक्रिय रहे। इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह ने पहली पाली की परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर भ्रमण कर केंद्रों पर चली परीक्षा का जायजा लिया। पहले दिन दोनों पालियों में कुल 5769 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस दौरान प्रथम पाली में हाईस्कूल के हिन्दी विषय की 32558 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 29183 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं 3375 ने परीक्षा छोड़ दी। शाम को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा में 27163 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 24769 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस दरम्यान 2394 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र से दूरी बनाए रखी। दूसरी ओर केंद्रों पर नकल रोकने के लिए किए गए इंतजाम को देखा और केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए यूपी बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए। चेतावनी दी कि नकल पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। पहला दिन होने के कारण परीक्षार्थियों को अपना डेस्क खोजने में जद्दोजहद करनी पड़ी। खासकर हाईस्कूल की कक्षा के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव में दिखे। क्योंकि यह पहला अवसर था जब वे बोर्ड परीक्षा में शरीक हुए। दूसरी ओर केंद्र व्यवस्था व कक्ष निरीक्षक परीक्षा को नकलविहीन व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुटे रहे। कक्षाओं को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया थाए वहीं कार्यालय में लगे मानिटर पर कक्षाओं में चल रही एक.एक गतिविधि पर केंद्र व्यवस्था व परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण पर पहुंचे मजिस्ट्रेटों ने देखा। उधरए जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा वायस रिकार्डर कंट्रोल रूम देखा। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी है। इसलिए पूरी सतर्कता बरतें।