चंदौली

चंदौली। लाभार्थियों को समय से करें भुगतान:डीएम


चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में डी०सी०सी० एवं डी०एल०आर०सी० की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति के दो दिन शेष बचे हैं अत: सभी बैंकर्स अधिकारी लाभार्थी परक योजनाओं से संबंधित पत्रावलियों को बैंक में लंबित न रखें, चाहें वो प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, स्टैंड. अप इंडिया योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, बुनकर क्रेडिट कार्ड सहित अन्य विभिन्न योजनाओं में पात्र सभी व्यक्तियों को समय से भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मे खाताधारकों को बीमा योजना से आच्छादित किया जाए। स्वयं सहायता समूह की फाइलों एवं पीएम स्वनिधि योजना में अधिक फाइल पेंडिंग रखने पर तत्काल कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए भुगतान करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मुद्रा बुनकर योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं रहने पर बैंक के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आवेदन पत्रोंध् फाइलों का जांच करते हुए भुगतान किया जाना सुनिश्चित होए लापरवाही बरतने वाले बैंक मैनेजर स्वयं जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मात्र 4638 ही कृषकों को पंजीकृत किया गया है इसको अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा किसानों को उनके सामानों की बिक्री के लिए मार्केट बनाया जाए। ताकि किसान भाई उस प्लेटफार्म के जरिये अपने सामानों को अधिक से अधिक दामों में बिक्री कर सकें। बिचौलियों की भूमिका कत्तई न रहे। जिलाधिकारी ने कहा जनपद में काला चावलए आदमचीनीए बादशाह भोग इत्यादि चावलों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करके किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए मार्केट लिंकेज कराया जा रहा है।