चंदौली

चंदौली। विद्यालय में मतदाता कार्यक्रम आयोजित


चहनियां। बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत शुक्रवार को मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रताप सिंह व प्रबन्धक प्रभुनारायण सिंह द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती बाबा कीनाराम के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, भजन तथा मतदाता जागरूकता एकांकी प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा आप सब लोग यहाँ से शपथ लेकर जाय अपने मम्मी, पापा, भईया भाभी, दादा दादी आदि वयस्क लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे ताकि एक शक्तिशाली लोकतांत्रिक व्यवस्था स्थापित हो सके। हमें निर्भिक होकर जाति, धर्म समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक प्रभुनारायण सिंह लल्ला ने कहा कि देश व प्रदेश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए बिना मोह माया के शत् प्रतिशत मतदान करके एक सशक्त सरकार बनाने में सहभागिता सुनिश्चित करनी है। इस दौरान निशा सिंह व सचिन सिंह, प्रधानाचार्य विपिन कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य शमीम अहमद, सुनील पाण्डेय, विनोद सिंह, राम शंकर तिवारी, अरविंद सिंह, संतोष सिंह, मनोज सिंह, राकेश सिंह, उपेंद्र नाथ भारती, कंसलेश मिश्रा, आलोक कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।