चंदौली

चंदौली। श्रद्घालुओ ने बाबा को भांग धतूरा किया अर्पित


चंदौली। महाशिवरात्रि पर्व शनिवार को जनपद में धूमधाम के साथ परम्परागत तरीके से मनाया गया। इस दौरान शिवालयों से सुबह से ही बाबा का जलाभिषेक करने और दर्शन पूजन करने केे लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोगों ने जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करने के बाद बाबा को भांग, धतूरा, फल, मेवा अर्पित किया। दिन भर शिवालय हर हर महादेव के जयकारे से गूंजते रहे। विभिन्न शिवालयों से गाजे बाजे और लाग विमान के साथ शिव बरात निकाली गई और रात में भगवान शिव और शक्ति का विवाह कराया गया। हर.हर महादेव के नारों से शिवालय झूठे लोगों ने जलाभिषेक कर परिवार की सुख शांति के लिए भगवान शिव व पार्वती से सुख समृद्धि की कामना की। नगर के महावीर मंदिरए कोट स्थित शिव मंदिर, श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर, प्राचीन काली माता मंदिर के शिव मंदिर सहित तमाम ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा लोगों ने जलाभिषेक प्रभु से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान लोगों ने पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ भगवान शिव की अराधना की और मानव कल्याण के साथ ही परिवार की सुख.समृद्धि की कामना की। इस दौरान नगर सहित ग्रामीण इलाकों में स्थित शिवालयों में पूरे दिन घंट व घडिय़ाल की गूंज सुनाई दी। जगह-जगह मंदिरों के बाहर मेले का आयोजन भी किया गया थाए जहां लोगों ने लजीज पकवानों का लुत्फ उठाने के साथ ही जमकर खरीदारी की।