चंदौली

चंदौली। संस्कार के बिना ज्ञान अधूरा: लक्ष्मण आचार्य


सैयदराजा। संस्कार के बिना ज्ञान अधूरा रहता है। इसलिए संस्कार रूपी शिक्षा बच्चों के भविष्य का उज्जवल सोपान करती है। उक्त बातें सरजू प्रसाद चौधरी मेमोरियल स्कूल डिलिया के विद्यालय दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य व उपनेता लक्ष्मण आचार्य ने शनिवार को आयोजित समारोह के दौरान कही। श्री आचार्य ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है। विद्यालय से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर गाँव, क्षेत्र जनपद, प्रदेश, देश व अन्तराष्ट्रीय पर अपनी पहचान कायम करते हैं। हमें गर्व है कि आज बसंत पंचमी के दिन शिक्षा मंन्दिर के उद्घाटन का सुअवसर प्राप्त हुआ है। विशिष्ट अतिथि सह मिडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश भाजपा धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में खुला सरजू प्रसाद चौधरी मेमोरियल स्कूल अपनी ज्ञान की अलख क्षेत्र में जगाने का कार्य करेगा। इस अवसर पर पूर्व प्रोफेसर डा0 रमाकान्त सिंह, मंगला सिंह नन्दा डगला, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता एसोसिएट प्रोफेसर डा0 प्रतिभा व संचालन धीरेन्द्र सिंह शक्ति तथा आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रबंधक अश्विनी कुमार मौर्य ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन वीरेन्द्र जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, रामजन्म मौर्य, कंचन मौर्य, सभासद महेन्द्र राय, अरूण कुमार मौर्य, कामाख्या केशरी, विनोद सिंह, अवध कुमार सिंह, शीतल पाण्डेय, डा0 रामआशीष मौर्य, संजय सिंह, पनारू चौहान, सुरेश मौर्य, वीरेन्द्र मौर्य, भगत चौहान, रामभोग मौर्य सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।