मुगलसराय। कोतवाली अंतर्गत रविनगर क्षेत्र स्थित दयाल नर्सिंग होम में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई के दौरान सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मौत हो गयी। तेज धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले सहित नगरवासी मौके पर इकठ्ठा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जाता है कि रविनगर स्थित दयाल हॉस्पिटल पर मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई देने हेतु ऑक्सीजन गैस कर्मी पहुंचे थे और वाहन से सिलेंडर उतार रहे थे तभी अचानक उनमें से एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और जोरदार धमाका हो गया जिसकी चपेट में आने से न्यू महाल निवासी राजन पाल 30 वर्षीय व कुढ़कला के चंद्रभान राम 36 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी। जो ऑक्सीजन गैस वाहन सप्लाई के ड्राइवर व खलासी बताए जाते हैं। घटना में एक कर्मी का सिर धड़ से अलग हो गया। वही आस-पास के घरों पर भी मांस के छींटे गिरें। ऐसी विभत्स घटना देखकर सभी हतप्रभ थे। सूचना पर सीओ, मुगलसराय कोतवाली व अलीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक एवं फायर बिग्रेड के प्रभारी सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गये। एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पोस्टमार्टम एवं फोरेंसिक रिपोर्ट आने के पश्चात विस्फोट के कारणों का पता चल पायेगा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर किन कारणों से ब्लास्ट हुआ है इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। मौके पर पहुँची हमारी टीम जांच कर रही है। वही फॉरेंसिक टीम को भी बुला कर सभी एविडेंस इक_े किए जा रहे हैं।जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा। एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि राजन के नाम से जमीन है इसलिए उसे पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। वहीं चंद्रभानु के नाम से जमीन नहीं है। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उसके परिजनों को पारिवारिक लाभ मिल सकता है। हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा उनके परिजनों की मदद की जाए।