आज़मगढ़

निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित


गोरिया बाजार, आजमगढ़। बिलरियागंज विकास खण्ड के ब्लाक संसाधन केंद्र पटवध के प्रांगण में शुक्रवार को निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे आंगन, हमारे बच्चे विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बाल वाटिका, प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के कार्यों एवं दायित्वों पर प्रकाश डाला। नयी शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी एवं कक्षा एक व दो एक साथ पढेंगे। कार्यक्रम को सीडीपीओ विद्यावती, एसआरजी रामबदन यादव आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य तीन साल से आठ साल के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उनमें जागरूकता लाना और विभिन्न गतिविधियों तथा खेल के माध्यम से अपने वातावरण के बारे में जानकारी देना तथा बच्चों को प्री प्राइमरी एजुकेशन की निपुणता के साथ तथा भयमुक्त वातावरण बनाकर विद्यालय की तरफ आकर्षित करना प्रमुख लक्ष्य रहा। इस दौरान महेंद्र पुरी, दिनेश कन्नौजिया, पंकज राय, हरिलाल आदि लोग उपस्थित थे।
तहबरपुुुुर संवाददाता के अनुसार ब्लाक संसाधन केंद्र तहबरपुर में ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित करके किया। कम्पोजिट विद्यालय टीकापुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि निपुण लक्ष्य को जन आंदोलन बनाना है। ये बिना आंगनबाड़ी, अभिभावक के सहयोग के सम्भव नहीं है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में परिषदीय विद्यालयों को लिया गया है। बुनियादी साक्षरता एवं प्राथमिक अंकीय दक्षता प्राप्त कर प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिक लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन दो चरणों में किया जाना है। प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित बालवाड़ी के माध्यम से 3 से 6 वर्ष के वय वर्ग के बच्चों में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना है। जब प्री प्रायमरी बालवाड़ी के बच्चे निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष दक्षता प्राप्त कर लेंगे तो परिषदीय विद्यालयों के बच्चे शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामधर यादव व संचालन एआरपी स्वामीनाथ यादव ने किया। आंगन हमारे उत्सव कार्यक्रम में संतोष कुमार राय, राज कुमार यादव, रणधीर यादव, सुबेदार यादव, कार्यकत्री उर्मिला देवी, हनुमान यादव ने निपुण लक्ष्य में निर्धारित दक्षता लक्ष्य प्राप्त कराने के तकनीकी गुर बताए। इस अवसर पर संकुल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका तथा अभिभावक भी मौजूद रहे।