चंदौली। पति की दीर्घायु के लिए लिए सुहागिनों ने करवा चौथ का निर्जला व्रत रखकर पूजा अर्चन किया। अलीनगर प्रतिनिधि के अनुसार देशभर में करवा चौथ का व्रत धूमधाम से सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन के लिए निर्जला व्रत है। इस व्रत में आज शाम को माता पार्वती के साथ शिव जी और प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा करती हैं । और करवा के अखंड सौभाग्य की कथा सुनती हैं। रात्रि के समय में चंद्रमा को अघ्र्य देकर पति की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करती हैं। एक महिला सुशीला प्रजापति ने बताया कि चंद्रमा को जल अर्पित करने से पति और पत्नी का रिश्ता प्रगाढ़ होता है खुश समृद्धि के साथ जीवन खुशहाली होता है हिंदू धर्म के अनुसार करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि में मनाया जाता है। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के दिन गुरूवार को सौभाग्यशाली महिलाओ ने पूरे दिन निर्जला ब्रत धारण कर पति के दीर्घायु होने की कामना की। पूरे दिन ब्रत धारण कर देर शाम आसमान से निकलते चन्द्रमा का दीदार कर भगवान विष्णु व शंकर पार्वती का पूजन अर्चन कर पति का पांव पखारा चन्दन लगाकर उनका पूजन अर्चन करने के पश्चात चलनी की आड़ में अपने पति को चॉद का स्वरूप मानकर दीदार किया। फिर पतियों ने अपनी पत्नियों ने चांद का दर्शन किया और पत्नियों को पानी पिलाया। वहीं पत्नियों ने अपने पति के लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर स्थानीय कस्बा और बाजारो में पूरे दिन भीड़ लगी रही महिलाओ ने चलनी, कुसके कंज और फल मिष्ठान तथा पूजा की सामग्री सहित वस्त्र साड़ी वगैरह श्रृगांर की सामान खरीदती नजर आयी। ग्रामीण अंचलो में भी इस पर्व के लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा गया। भगवान भाष्कर के अस्त होते ही महिलाओं ने देवालयों में जाकर पूर्जन अर्चन किया तत्पश्चात रात्रि में करवा चौथ के पूजन में जुट गयी। पूजन अर्चन के बाद सौभाग्यवती महिलायें घर में बड़े बुजुर्गो का पैर छूकर आर्शीवाद मांगा साथ ही परिजनों व पड़ोसियों में प्रसाद का वितरण कराया ।
Related Articles
चंदौली।निर्दल प्रत्याशियों ने भी झोंकी ताकत
Post Views: 417 नियामताबाद। २६ अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोकी। सपा, बसपा भाजपा के साथ निर्दल प्रत्याशी भी अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया। इसी क्रम में कटरियां ग्राम सभा के प्रधान पद के प्रत्याशी मटरु […]
चंदौली।प्रधान ने कराई माइनर की सफाई
Post Views: 949 धीना। अमड़ा बड़ी नहर से कंदवा से निकली ककरैत माइनर से सम्बद्घ छोटी माइनर जो प्राथमिक विद्यालय कंदवा से केदार राय के खेत जाती है उसकी साई कर दिये जाने से किसानों में प्रसन्नता जाहिर की। बताया जाता है कि अमड़ा बड़ी नहर से कंदवा से निकली ककरैत माइनर से निकली छोटी […]
चंदौली। यातायात व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरे आईजी
Post Views: 1,278 मुगलसराय। वाराणसी पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मंगलवार की शाम रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे जहां उन्होंने वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के साथ आटो व विक्रम चालकों को बुलाकर जाम न लगाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अचानक आईजी के पहुंचने से प्रशासन में अफरा-तफरी रहा। वही आईजी के जाम के स्थिति को […]