चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को सेना भर्ती कराने के लिए जनपद के नेताओं को दलगत भावना से ऊपर उठकर प्रयास करने का आह्वान किया। कहा कि सेना भर्ती चंदौली में कराने के लिए चंदौली के विधायक, सांसद, पूर्व विधायक व पूर्व सांसद समेत सभी दल के नेता लखनऊ जाकर सीएम के समक्ष इस मुद्दे को मजबूती के साथ रखें। कहा कि यदि उन्हें मेरा नेतृत्व स्वीकार नहीं तो वह मुझे अपने नेतृत्व में लखनऊ लेकर चलें। उम्मीद है सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ युवाओं की पीड़ा को जरूर समझेंगे। मनोज सिंह डब्लू ने उक्त बातें महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज पर आयोजित युवा आह्वान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में जिला प्रशासन व पुलिस की सख्ती के बावजूद महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज पर भारी संख्या में युवा पहुंचे और उम्दा अनुशासन और अपने सौम्य आचरण का परिचय दिया। जिसे देख वहां तैनात पुलिस बल भी शांति व्यवस्था को लेकर आश्वस्त नजर आया। युवाओं से मुखातिब मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सेना भर्ती के नाम पर चंदौली के युवाओं को पहले बदनाम किया गया था लेकिन आज यहां के लड़कों ने यह साबित कर दिया कि वे अराजक व उदण्ड नहीं है।