चंदौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सेना भर्ती की मांग को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चंदौली के चकिया में बन रहे सीआरपीएफ कैम्प के निर्माण को मुकम्मल किए जाने को लेकर बातचीत की। इस दौरान रक्षामंत्री ने विधायक सुशील सिंह को सेना भर्ती के लिए अधिकारियों से बात करके चंदौली में सेना भर्ती कराए जाने का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते सेना भर्ती नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है। लिहाजा सेना भर्ती को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे, जिससे चंदौली के युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकें। कहा कि चकिया में सीआरपीएफ सेंटर बनने के बाद युवाओं को काफी सहूलियत हो जाएगी। इसके अलावा जनपद के विकास को लेकर हर स्तर से कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिले का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। विधायक ने चंदौली के विकास से जुड़े कई अहम बिंदुओं को भी रक्षामंत्री के समक्ष रखा और हस्तक्षेप कर विकास कार्यों को गति प्रदान करने की गुजारिश की। जनपद के विकास में जो कुछ कमी रह गयी हो वह जल्द से जल्द पूर्ण हो जाए और चंदौली अपने मुकम्मल विकास से चमक उठे।