चहनियां। चहनियां कस्बा में पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क में बने गढ्ढे में गिट्टी व भस्सी डालने के बजाय मिट्टी डालकर चले गये। जिससे हल्की बारिश के बाद स्थिति नारकीय हो गयी है । आने जाने वाले लोग उसी में फंसकर गिर रहे है। मार्ग पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। इसे लेकर लोगो में आक्रोश ब्याप्त है। चहनियां कस्बा में पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग पर विगत कई वर्षों से मार्ग पर गढ्ढा होकर पानी भर गया था। स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी को मौनी अमावस्या के पूर्व सड़क मरम्मत कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा मौनी अमावस्या बीतने के बाद रविवार को गढ्ढे में थोड़ी गिट्टी व ज्यादा मात्रा में मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। जबकि सड़क में गढ्ढे में गिट्टी व भस्सी डालना था। किन्तु विभाग द्वारा मिट्टी डाल देने से स्थिति और नारकीय हो गयी है। आने जाने वाले से लोगो के वाहन उसी में फंस जा रहा है। लोग गिरकर चोटहिल हो रहे है। कस्बा वासियों का कहना है कि विभागीय लोगो द्वारा थोड़ा पैसा बचाने के चक्कर में कोरम पूरा कर दिया गया। मौनी अमावस्या पर लोग नाबदान से भरे गढ्ढे से होकर गुजरे। जब मौनी अमावस्या बीत गया तो मिट्टी डाल कर छोड़ दिये। जो आने जाने वाले लोगो के लिए सिरदर्द बन गया है । जिन लोगो को जानकारी है उनको 500 मीटर के बजाय ढाई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है।