सकलडीहा। देश मे तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन स्तर से तैयारियां तेज हो गयी है। उसी क्रम में गुरुवार को विकास खण्ड सभागार में बीडीओ अरुण कुमार पांडेय ने एडीओ सहित सचिवो व रोजगार सेवकों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने निर्देशित किया कि 18 जनवरी तक गाँवो में अभियान चलाकर छुटे हुए सभी लोगो व 15 से 18 वर्ष के युवाओ का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाय। वही आगामी विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया। बैठक में बीडीओ अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, निगरानी समिति व नव युवक मंगल दल आपस मे समन्वय बैठाकर इस कार्य को मूर्त रूप दे। जिसमे विकास खण्ड के सभी गाँवो में 13 से 14 जनवरी को वैक्सिनेशन न करा पाने वालों की सूची तैयार कर 15 से 16 जनवरी को अभियान चलाकर टिकाकरण केंद्रों पर ले जाकर कोरोना रोधी टीका लगवाये। 18 जनवरी तक इस कार्य को हर हाल में पूरा कराये। वही फ्रंट लाइन वर्कर बूस्टर डोज की खुराक के लिए प्रेरित करे। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया। कहा आचार संहिता का उलंघन बर्दाश्त नही किया जायेगा। बैठक में एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय, एडीओ आइएसबी आलोक पाण्डेय, सहायक लेखाकर विजय शंकर अकेला, सचिव राम सिंह, पवन दुबे, मनोज सिंह, संजय यादव, जितेंद्र यादव, प्रिया मौर्या, गणेश अहीर, सुभाष भारती आदि रहे।
Related Articles
चंदौली। शिक्षक दिवस के रुप में पूर्व राष्ट्रपति की मनी जयंती
Post Views: 546 चंदौली। भारत के पूर्व द्वितीय राष्ट्रपति शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन शिक्षक दिवस के अवसर पर महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के सभागार में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में विभिन्न विकास खंडो से बेसिक व माध्यमिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को मुख्य अतिथि सैयदराजा व मुगलसराय विधायक साधना सिंह तथा […]
चंदौली। बर्फबारी से सफेद चादर में लिपटा हथियानी गांव
Post Views: 756 चंदौली। मौसम का मिजाज बुधवार की दोपहर अचानक बदल गया। इसके साथ ही मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में बारिश हुई। वहीं सदर ब्लाक क्षेत्र के हथियानी, गोरारी, कांटा समेत आसपास दर्जन भर से अधिक गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा कंदवा क्षेत्र का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। बारिश […]
चंदौली।मानव सेवा मेरे जीवन का लक्ष्य:आकांक्षा
Post Views: 301 मुगलसराय। सीबीएसई इंटर बोर्ड की परीक्षा में सनबीम मुगलसराय की छात्रा कुमारी आकांक्षा ने बायो ग्रुप से ९२ प्रतिशत अंक प्राप्त किया। उसने ९२ प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने ग्रु्रप में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया। उक्त उपलब्धी पर विद्यालय तथा उसके परिवार व शुभेच्छुओं में खुशी की लहर […]