कमालपुर। स्थानीय क्षेत्र के धानापुर ब्लाक के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अजय सिंह द्वारा अपने ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों का रोस्टर बनवाकर सफाई का कार्य करने का निर्देश दिया गया है। उनके आदेश के तहत खण्ड विकास अधिकारी धानापुर गुलाब चन्द्र सोनकर ने न्याय पंचायत स्तर पर रोस्टर बनवाकर गुरुवार को एक ग्राम पंचायत में तीन न्याय पंचायत के सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाकर सफाई कार्य करने आदेश दिया गया। जिसके अनुपालन में कमालपुर ग्राम पंचायत में हेतमपुर, कमालपुर व लालपुर न्याय पंचायत के सफाई कर्मी सफाई कार्य शुरु किये। जिससे आज कस्बा बाजार की गंदगी दूर हो गयी। दोपहर में ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि विमल दादा व सहायक विकास अधिकारी पंचायत धानापुर रमेशचंद सिंह पहुचकर सफाई कर्मियों के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई कर्मियों को कहा की कार्य मे लापरवाही अब क्षम्य नही है व सीधे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अब ब्लाक में बैठकर या अधिकारियों की आवभगत करना सफाई कर्मियों को महंगा प?ेगा।इस दौरान मो0 इमरान एसरोज यादवएमनोजएचन्द्रिका रामएमुन्ना रामएयशवंत यादव एशांति देवी किरण सहित अनु सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।