चंदौली

चंदौली । गृहस्थ जीवन ईश्वर प्राप्ति का सुगम आश्रम : स्वामी रामशंकर


अलीनगर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहरोई स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सोमवार से सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन शुरु हुआ। कथा के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। गंगा जी के तट से कलश में जल भर कर कथा स्थल लाया गया। हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ धाम से पधारे युवा संन्यासी रामकथा वाचक स्वामी राम शंकर महाराज डिजिटल बाबा ने कथा के प्रथम दिवस शिव पार्वती विवाह प्रसंग सुनाया। स्वामी राम शंकर महराज ने बताया कि गृहस्थ जीवन साधना तपस्या ईश्वर प्राप्ति का सबसे सुगम आश्रम है। वशर्ते जीवन मे संतोष को बनाये रखें। परमात्मा ने हमे दायित्त्व दिया है उसका निर्वाह पूरी निष्ठा ईमानदारी से करते रहे यदि इन बातों का ख्याल रखते हुये अपना कर्तव्य हम करते रहे तो जीवन में सुख शांति तृप्ति का अनुभव हमें होती रहेगी। जीवन का परम लक्ष्य ईश्वर प्राप्ति में भी हम सफल हो जायेगे कथा का आयोजन गांव के नवयुवक मंगल दल के राहुल मिश्रा, अमित मिश्रा, दिनेश मिश्रा, सुशांत मिश्रा एवं प्रदीप मिश्रा के अथक प्रयास से प्रारम्भ हुआ। उपरोक्त लोगों द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन कथा शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित हो रही है। साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। प्रथम दिवस के कथा के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी व जिला पंचायत सदस्य संजय पांडेय थे।