मुगलसराय। समाजवाद के प्रणेता महान समाजवादी चिंतक जननायक गरीबों दलितों पिछड़ों किसानों और नौजवानों के मसीहा धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के निधन से समाजवाद के एक युग का अंत हो गया है। उक्त बातें नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी पर बिलाराडीह स्थित अपने आवास पर सैफई रवाना होने से पूर्व समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डीएन यादव ने अपने एक बयान में कही। उन्होंने आगे कहा कि नेता जी के निधन से समाजवादी पार्टी की ही नहीं बल्कि पूरे देश की अपूर्ण क्षति हुई है। मुलायम सिंह यादव किसी व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि एक महान विचारधारा व आंदोलन का नाम है। नेता जी के निधन से सामाजिक न्याय के आंदोलन को गहरा धक्का लगा है जिसकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है। भारत का संसदीय इतिहास नेताजी के बिना अधूरा है। ऐसे महान जननायक सदियों में कभी-कभी धरती पर पैदा होते हैं। हम समाजवादी सिपाही नेताजी के आदर्शों पर चलकर सामाजिक न्याय के आन्दोलन को आगे बढ़ाएंगे। नेता जी के सपनों को पूरा करेंगे, समाजवाद का झंडा कभी झुकने नहीं देंगे, देश के गरीबों, दलितों, पिछड़ों, किसानों, नौजवानों के मदद के लिए आगे रहेंगे। जरूरत पडऩे पर अपनी जान भी कुर्बान करने को तैयार रहेंगे।