चंदौली। केन्द्रिय भारी उद्योग मंत्री सांसद डा० महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के ११ प्रस्तावित सड़कों में आठ मार्गों के शुभारम्भ पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा २६ करोड़ २२ लाख ४३ हजार के लागत की सड़कों का जनपद में शिलान्यास करना विकास की कड़ी में ऐतिहासिक कदम है। इस सड़क निर्माण से ग्रामीण आवागमन को निरंतर, नियमित, सुगम एवं सुव्यवस्थित करने के निमित्त भारत सरकार की अत्यंत उपयोगी महत्वकांक्षी योजना प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रस्तावित एवं स्वीकृत कराये गये हैं। उन्होने कहाकि इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से आभारी हूँ। उन्होने कहाकि मै विकास को ही अपनी पहचान बनाना चाहता हूँ। मेरा मानना है कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि को जन मानस की सुविधाओं को प्राथमिकता पर रख कर कार्य करना चाहिए। जिससे विकास ही चुनावी मुद्दा हो और विकास ही पहचान हो। मै देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार हूं कि उन्होने अपने मंत्री मंडल में मुझे कई खास मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालने का अवसर प्रदान किया। मेरे पहले भी कुछ लोग लोकसभा में पहुंचने का कार्य किये थे लेकिन जनपद में विकास कहां हुआ यह दिखाई नहीं पड़ता। वह सिर्फ सत्तापक्ष पर आरोप लगाकर अपनी राजनीति खड़ा करना चाहते हैं। मेरा प्रयास है कि चुनाव के दौरान किये गये सभी वायदे को पूरा कर सकूं। चंदौली मेरे घर जैसा है मैं इसके चहूओर विकास के लिए कृत्य संकल्पित हूं। सड़कों के निर्माण से व्यापार की सुगमता होगी। युवाओं को रोजगार का अवसर मिले इसके लिए भी प्रयासरत हूं।