चंदौली। सीमित संसाधनों के बावजूद आबकारी विभाग इस वर्ष 345 करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त करने में कीर्तिमान स्थापित किया है। जबकि आबकारी विभाग के पास वर्तमान में सीमित संसाधन है इसके बावजूद विभाग द्वारा राजस्व आय में बढ़ोतरी किया जाना कीर्तिमान है बताया जाता है कि जनपद में वर्तमान समय में चंदौली, चकिया, सकलडीहा, मुगलसराय, नौगढ़ पांच तहसील एवं 9 विकासखंड है जिसमें नियामबाद, चंदौली, सकलडीहा, धानापुर, चहनियां, बरहनी, शहाबगंज, चकिया व नौगढ़ शामिल हैं। ऐसे में एक डीओ व तीन आबकारी निरीक्षक के सहारे पूरे जनपद की व्यवस्था संचालन करना एक टेढ़ी खीर के समान है। जानकारों का कहना है कि वर्तमान समय में शराब तस्करी के धंधे में लिप्त लोगों के पास असीमित संसाधन होते हैं ऐसे में जनपद के आबकारी विभाग मात्र एक सरकारी वाहन व 3 आबकारी निरीक्षकों के सहारे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। आबकारी विभाग द्वारा सर्किल एक की जिम्मेदारी आबकारी निरीक्षक ज्ञान प्रकाश सिंह को दी गई है जिसमें मुगलसराय, चंदौली व सैयदराजा शामिल है दो की जिम्मेदारी गौरव सिंह को दी गयी है जिसमें सकलडीहा, धानापुर चहनियां शामिल है। वही तीन की जिम्मेदारी ओंकार नाथ सिंह को दी गई है जिसमें चकिया, नौगढ़, शहाबगंज शामिल है। बताया जाता है कि आबकारी निरीक्षकों को शासन द्वारा कोई चार पहिया वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया है ऐसे में इतने बड़े सर्किल का भ्रमण कर शराब तस्करों पर अंकुश लगाने में इन्हें दिन रात एक करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि अगर शासन द्वारा जनपद में आबकारी विभाग को उचित संसाधन मुहैया कराया जाए तो राजस्व बढ़ोतरी में जहां और वृद्धि होगी वही शराब तस्करी पर अंकुश लगाने में काफी आसानी भी होगी ।