Uncategorized

चंदौली I गोष्ठी में दर्शना सिंह ने सुनी किसानों की समस्या


चहनियां। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने जयंत सिंह के साथ चहनियां के लक्ष्मणगढ़ व ड्योढ़ा में आधुनिक खेती बारी का निरीक्षण भी किया । लक्ष्मणगढ़ व ड्योढ़ा में गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे किसानों की समस्यायें सुनी। गोष्ठी में किसानों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह कहा कि सरकार की मंशा है कि चन्दौली जनपद सहित पूर्वाचल में सब्जी का भंडारण बनाया जाय ताकि उन्हें बाहर भेजकर किसानों की आय को बढ़ाया जा सके । जो किसान अच्छी पैदावार कर रहे है उनका लिस्ट बनाकर प्रदेश सरकार को भेजा जायेगा ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके । उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे जयंत सिंह ने बाहर से आये बेरोजगार युवाओं को मशरूम, विन्स, स्ट्राबेरी, शिमला मिर्च, करेला, भिंडी, टिकाऊ टमाटर आदि आधुनिक खेती का गुर सीखाकर जो रोजगार दिया है वो कार्य सरकार की एक सोच का हिस्सा है। किसान बिल को लेकर कुछ विपक्षी पार्टियां किसानों को बरगला रही है लेकिन किसान धीरे धीरे समझने लगे है। इस दौरान जयंत सिंह, सोनू सिंह, राहुल मिश्रा, जुगनू मिश्रा, आलोक पांडेय, हवलदार सिंह, धर्मेद्र सिंह, रवि सिंह, अजीत सिंह, प्रमोद यादव, बिनोद सिंह, सोनू पांडेय, अमित पांडेय आदि मौजूद थे।