Uncategorized

चंदौली I जनसेवक को सदैव मिलता है सम्मान:एसडीएम


सकलडीहा। तहसील सभागार में सोमवार को अमीन संघ की ओर से विदाई समारोह और अनुसेवक संघ की ओर से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम डा० संजीव कुमार और तहसीलदार डा० वंदना मिश्रा सेवानिवृत्त अमीन महेन्द्र कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही नवनिर्वाचित अनुसेवक संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी डा० संजीव कुमार ने बताया कि जनसेवा भाव से जनता में कार्य करने वाला अधिकारी और कर्मचारी की पहचान व सम्मान सदैव रहता है। अधिकारी हो या कर्मचारी अहम और भेदभाव से दूरू रहकर निष्पक्ष कार्य करना चाहिये। वही तहसीलदार डा० वंदना मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उनके कार्य से होता है। अच्छा कार्य करने वाले सदैव लोगों के मन विचार में रहते है। इसके पूर्व अनुसेवक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, मंत्री गोपाल पांडेय, संतलाल चौरसिया, उपाध्यक्ष विरेन्द्र यादव, कोषाध्यद्वा जयप्रकाश राम, आडिटर सौरभ, संगठन मंत्री मेवालाल, प्रचार मंत्री इन्द्रदेव को मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह द्वारा शपथ दिलाया गया। अंत में सेवानिवृत्त अमीन महेन्द्र कुमार को अधिकारी द्वय द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमीन संघ जिलाध्यक्ष विरेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेन्द्र गुप्ता, अशोक सिंह, तेरसू रामए रजिस्टार अजय बहादूर पवन सिंह, प्यारे राम, बिहारी लाल यादव, कृष्ण मुरारी आदि मौजूद रहे।