मुगलसराय। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन के मानस नगर कॉलोनी स्थित विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में इंटरएक्टिव डिजिटल स्क्रीन, डिजिटल लाइब्रेरी तथा महिला प्रशिक्षुओं हेतु दो हॉस्टल कक्षों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन, वरीय मंडल विद्युत अभियंता/परिचालन इंदु प्रकाश, प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल तापस दास सहित विभिन्न रेल कर्मी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण केंद्र में उपलब्ध कराई गयी। टच स्क्रीन युक्त नई इंटरएक्टिव डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से शिक्षण/प्रशिक्षण में काफी सुविधा होगी। लिखने और मिटाने की सुविधा वाले इस इंटरएक्टिव डिजिटल स्क्रीन पर चित्र, डायग्राम, प्रेजेंटेशन, एनीमेशन, वीडियो आदि के माध्यम से कम समय में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव से संबंधित अधिक से अधिक बिंदुओं पर प्रभावी जानकारी व प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। प्रशिक्षण केंद्र में नई लाइब्रेरी हेतु 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं। लाइब्रेरी में प्रशिक्षण से संबंधित उपलब्ध विभिन्न किताबो, चित्र, डायग्राम, वीडियो सहित अन्य सामग्रियों के माध्यम से प्रशिक्षु लोकोमोटिव से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं और खाली समय में सुविधानुसार उनका रिवीजन कर सकते हैं। प्रशिक्षण केंद्र में महिला प्रशिक्षुओं हेतु हॉस्टल सुविधा की शुरुआत करते हुए दो.दो बिस्तर की क्षमता वाले दो कक्ष उपलब्ध कराए गए हैं।