Uncategorized

चंदौली। हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा शिवालय


चंदौली। महाशिवरात्रि पर्व पर गुरुवार को जनपद के विभिन्न शिवमंदिरों में व्रती महिलाओं व पुरुषों द्वारा जलाभिषेक किया गया। मुगलसराय प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के कैलाशपुरी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से शिवरात्रि का पर्व संपन्न हुआ। इस दौरान सुबह से ही सैकड़ों श्रद्धालु बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे से रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक के पश्चात आरती एवं हवन पूजन किया। समिति के पदाधिकारी करण कुमार ने बताया के शिवरात्रि के अवसर पर रात्रि में भजन संध्या व शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया है। दुल्हीपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के शिवाला पर स्थित शिव मंदिर पर सुबह से दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग दिन भर दर्शन पूजन के लिए मंदिरों में कतार बद्ध होकर जाते रहे। वही दूसरी ओर साहूपुरी रोड पर बर्फ की सिल्ली द्वारा बाबा बर्फानी का रुप देकर दर्शन पूजन किया गया। आयोजकों में मुख्य रुप से रमेश सोनकर, चितरंजन सोनकर, गोविंद प्रसाद गुप्ता, संजय उपाध्याय, आनंद गुप्ता, विक्रम यादव आदि शामिल रहे। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार चहनियां स्थित शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर बुधवार की पूरी रात भजन कीर्तन, रासलीला का आयोजन हुआ। महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाली गयी। वहीं दूसरी तरफ सेवई के पुरवा गांव में 800 वर्ष पुराने शिवलिंग पर दर्शन पूजन किया। महाशिवरात्रि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिरहा के प्रसिद्ध गायक बिजय लाल यादव व रजनी गन्धा के बीच लोकगीत गायन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजक प्रधान उमेश यादव व मेला ब्यवस्थापक प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि भाजपा विधान सभा प्रभारी सूर्यमुनि तिवारी व गुड्डू सिंह को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर अखिलेश अग्रहरी, अनिल यादव, राहुल यादव, मंगल यादव, सोनू यादव, अनिल कुमार आदि मौजूद थे। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रो के शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पर्व पर गुरूवार की सुबह से व्रती महिलाओ व पुरूष दर्शन करने के लिए मंदिरों पर भीड़ लगी रही । वही नगर के पौहारीबाबा की कुटिया से शाम सात बजे शिव बारात निकाली गई जो नगर के मुख्य बाजार होते हुए रामलीला मैदान होते हुए थाना परिसर के भोले शंकर जी मंदिर पर समाप्त हुआ भक्तो ने भोले शंकर के उद्घोष से पूरा नगर गुन्जामय हो उठा। भोले बाबा के प्रसाद मे भांग ठंडई लोगो ने ग्रहण किया। इलिया प्रतिनिधि के अनुसार महाशिवरात्रि के पर्व पर क्षेत्र के कलानी, भिटियां, खरौझा गांव के शिव मंदिर पर शुक्रवार को सुबह से ही भक्तों का रेला उमड़ पड़ा । इस दौरान घंटा घडिय़ाल की आवाज से पूरा इलाका शिवमय हो उठा। कलानी भिटियां शिवमंदिर के समीप स्थित पोखरे पर बरसों की परंपरा के अनुसार मेला लगा रहा। महाशिवरात्रि के दिन से खरौझा गांव के शिव मंदिर पर शुरू होने वाला तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ भी हो गया। शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया गया।मंदिरों में भोर की आरती के बादए शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाना शुरू किया।हर हर महादेव की जयकारे के साथ मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। वहीं महिलाओं ने चाट, पकौड़ी के साथ गुड़हीया जलेबी का लुफ्त उठाया। कावरियों ने गंगा से जल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाया। सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं की रही जो लाइन में लगकर जल चढ़ाया और परिवार की खुशहाली के लिए भगवान शिव से मन्नतें मांगी।