सकलडीहा। गहमागहमी के बीच सोमवार को डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन सकलडीहा का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण और महामंत्री रामराज सिंह यादव सहित अन्य पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं ने मालाफूल पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन सकलडीहा की चुनाव को लेकर सुबह से ही तहसील परिसर में गहमा गहमी बना रहा। चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव की प्रक्रिया अधिवक्ता भवन में शुरू किया गया। अध्यक्ष और महामंत्री पद पर कई अधिवक्ताओं का नाम सामने आया। अंत में सर्व सम्मत से अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पद पर जयप्रकाश नारायण, महामंत्री रामराज सिंह यादव, उपाध्यक्ष राजकुमार गोंड, कोषाध्यक्ष नवीन यादव को निर्विरोध चुन लिया गया। वही कार्यकारिणी में भी कई नाम सामने आया। अंत में शैलेन्द्र कुमार पांडेय, सुरेश यादव, नंदलाल, संजय सिंह, रमाशंकर खरवार, अजेय शंकर पांडेय, संतोष सिंह, पदेन अतुल तिवारी और नरेन्द्र कुमार को निर्विरोध चुन लिया गया। अंत में संरक्षक अजय कुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता दरोगा सिंह सहित अधिवक्ताओं ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मालाफूल पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अशोक मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, डीपी सैनी, अब्दुल रसीद, प्रभु पाठक, दुर्गेश सिंह, आशुतोष सिंह,उदय प्रकाश सिंह, जगदीश सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।