चहनियां। भाकपा माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त आह्वान पर शनिवार को स्थानीय मारूफपुर बाजार में मार्ग मरम्मत को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए भाकपा माले चहनिया ब्लॉक प्रभारी तथा अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष कामरेड श्रवण मौर्य ने कहा कि किसानों के लिए उनकी जमीन और आवागमन के लिए बेहतर सड़क जरूरी है किंतु आज इन दोनों पर ही खतरा पैदा हो गया है। सड़कें भी केवल बड़े पूंजीपतियों के लिए और उनकी गाड़ी को दौडऩे के लिए महफूज रखी जा रही हैं। आम जनता, किसान और मजदूर का सड़को पर चलाना दूभर सा हो गया है। सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा जिला संयोजन समिति सदस्य कामरेड अनिल यादव ने कहा कि अभी तो यह लड़ाई शुरू हुई है आने वाले समय में सकलडीहा सैदपुर मुख्य मार्ग की बेहतरी के लिए आंदोलन और तेज होगा। इस दौरान ज्ञापन लेने के लिए पहुंची तहसीलदार डा0 बन्दना मिश्रा ने माले नेताओं की बात शासन में पहुंचाने का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन में संतलाल मौय, हरिपूजन दुबे, हरिशंकर विश्वकर्मा, प्रमिला मौर्य, राजेश मौर्य, हरिशंकर विश्वकर्मा, हरिनारायण मौर्य, दयानंद विश्वकर्मा, इंद्रजीत मौर्य सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।