चंदौली

चदौली। खेलो इंडिया की राष्ट्रीय रेफरी का चयन


दुलहीपुर। क्षेत्र के कुंडाखुर्द गांव निवासी प्रदीप यादव और खुशबू यादव को 5 फरवरी से 11 फरवरी तक इन्दौर मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम में राष्ट्रीय कैटेगरी वन रेफरी के रूप में चयनित किया गया है । प्रदीप यादव और खुशबू यादव वेटलिफ्टिंग की दुनिया में अपनी प्रतिभा को बखूबी दिखाते हुए निरंतर सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे हैं। अब इनके अनुभव का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में रैफरी के तौर पर भूमिका निभाने की अवसर दिए जा रहे हैं । प्रदीप यादव ने कहा कि मुझे व खुशबू यादव को जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे बखूबी निष्पक्ष ढंग से निभाने का प्रयास करूंगा ।