चंदौली

चंदौली ।यौमें आजादी की ७५वी वर्षगांठ पर तिरंगा यात्रा


मुगलसराय । यौमें आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जुमा के नमाज के उपरांत जी टी रोड स्थित जामा मस्जिद से मिल्लत फाउंडेशन के सदस्यों ने भारी संख्या में हाथ में तिरंगा लिए पूरे नगर का हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए भ्रमण किया । जुलूस का नेतृत्व मुफ्ती ए चंदौली नियाज अहमद कासमी ने किया।जुलूस जामा मस्जिद से निकलकर नई सट्टी होते हुए नगर का भ्रमण किया। इस दौरान लोगबाग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम अमर रहे का नारा लगा रहे थे वही हिंदुस्तान जिंदाबाद का भी नारा लोगों ने बुलंद किया। तत्पश्चात जुलूस लौटकर जामा मस्जिद पहुंचा जहां मुफ्ती ए चंदौली नियाज अहमद कासमी ने अवाम को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुल्क की आजादी के लिए हिंदू. मुस्लिम, सिख सभी लोगों ने मिलकर जो अपनी जान की कुर्बानी दी है हम उनके कुर्बानी को जाया नहीं होने देंगे । आज देश में मिल्लत भाई सद्भावना एकता और मोहब्बत की बहुत जरुरत है उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में जंगे आजादी में जवाहरलाल नेहरु, सय्यद अहमद मदनी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, मोहम्मद अली जौहर, सुरैया तैयब, खान अब्दुल गफ्फार खान, आसिफ अली, अल्लामा इकबाल, अशफाक उल्ला खान, जनरल शाहनवाज खान, चंद्रशेखर आजाद, , युसूफ महर अली सहित अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने मुल्क के आजादी के लिए अपना जो योगदान दिया है वह अविस्मरणीय है, इस मुल्क की तरक्की एकता को उनके नक्शे कदम पर चलकर ही उनके सपनों को पूरा किया जा सकता है। तिरंगा सम्मान पद यात्रा में नफीस अहमद, अकील अहमद बाबू, आलीशान मंसूर, इश्तियाक अहमद, शाहिद तौसीफ,,जहाँगीर गुडडू, सलीम जावेद, शेख इलियास, नेहाल अख्तर, जुबेर अहमद, ईसा खां मोनी, तनवीर अहमद, मुजाहिद अख्तर, नायाब अहमद, मोहम्मद जुनेद अशरफ ,लारैब सिद्दीकी, जमाल अख्तर, मुहम्मद आफताब कुरैशी, असदुल्लाह आदिल, मोहम्मद आसिफ, अरशान अजीज, वसीम सिद्दिकी, मु० शमीम, अरमान, अशफाक, मोहम्मद कासिम, एहतशा मुल हक आदि सैकड़ों युवा बुजुर्ग शामिल रहे ।