पड़ाव। पूज्य माँ श्री सर्वेश्वरी सेवा संघ जलीलपुर पड़ाव के संस्थापक पुज्य गुरूदेव बाबा अनिल राम जी ने आगामी २४ जुलाई को गुरूपर्णिमा पर्व अपने घरों में ही रहकर मनाने का श्रद्घालुओं व भक्तों से आग्रह किया है। उन्होने श्रद्घालुओं व भक्तों से आश्रम न आने की अपील की है। कहा है कि कोविड संक्रमण के मद्देनजर शासन प्रशासन के द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार अपने घर पर ही रहकर गुरू पुर्णिमा का पर्व मनावें। कोविड-१९ संक्रमण की बिमारी है। इसमें शासन प्रशासन द्वारा बचाव के लिए तमाम गाइड लाइन जारी किये गये हैं। इसके तहत लोगों को दो गज की दूरी बनाये रखना नितांत ही आवश्यक है। आश्रम पर आने से भीड़ की स्थिति में कोविड-१९ के प्रोटोकाल का पालन नहीं हो पायेगा । ऐसे में श्रद्घालु आश्रम न आकर अपने घर पर रहकर ही गुरू पुर्णिमा का पर्व मनावें। विदित हो कि पुज्य गुरूदेव अनिल राम द्वारा स्थापित सर्वेश्वरी जलीलपुर पड़ाव में गुरू पुर्णिमा पर्व पर प्रतिवर्ष श्रद्घालुओं व भक्तों का रेला उमड़ पड़ता है। उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य प्रांतों के साथ – साथ विदेशों से भी श्रद्घालु आते हैं यहां गुरूपुर्णिमा पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। यहां श्रद्घालु विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के साथ – साथ पूज्य बाबाजी का भी आशिर्वाद प्राप्त करते है।