चंदौली

चदौली। पं० एलआर का शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास अनुकरणीय


चहनियां। महुअर गांव की मिट्टी में संघर्ष कर बहुआयामी विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए शिक्षा के क्षेत्र में पंडित लल्लन आर तिवारी का शिक्षा के क्षेत्र में किया गया योगदान अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि पंडित जी द्वारा चहनियां जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में स्थापित पंडित रामाधार जे नालेज सीटी क्षेत्र के लिए धरोहर जैसा है। उक्त बातें महुअरकला स्थित पंडित रामाधार जे नालेज सीटी में संस्थापक चेयरमैन पंडित लल्लन आर तिवारी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने कही। वहीं सीओ सकलडीहा शेषमणि पाठक ने कहा कि पंडित जी द्वारा स्थापित संस्था से प्रभावित होकर हमने भी अपने पैतृक गांव में विद्यालय स्थापना का संकल्प लिया हूं। विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि पंडित लल्लन आर तिवारी के इस विद्यालय रूपी उपहार से हम सब कृतार्थ है। कार्यक्रम में केक काटने के साथ कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्थान के प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने आये हुए अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य रूप से अनिल यादव, राजेन्द्र पांडेय, एसओ उदय प्रताप सिंह, रामजी मोदनवाल, सुभाष यादव, आनन्द पांडेय, बृजेन्द्र गुप्ता, अखिलेश अग्रहरि, अमित पांडेयए चन्दन जायसवालए डाक्टर डी सी पांडेय, नदीश तिवारी, प्रदीप तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन दुर्गेश पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर सी बी तिवारी ने किया।