मुगलसराय। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में गुरुवार को महाविद्यालय के स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि छत्रबलि सिंह, अध्यक्ष डा एसएम दूबे, प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी, प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र, प्रो राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सरस्वती जी, संस्थापक पं पारसनाथ तिवारी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए छत्रबलि सिंह ने कहा कि पं पारसनाथ तिवारी चंदौली के महामना थे। जैसा कि हमें 54 साल पुरानी यात्रा का स्मरण करना हैं जिसे याद करके हमें गर्व और सम्मान का अनुभव होता है। पं पारसनाथ तिवारी का मानना था कि मूल्यों के द्वारा गुणवत्ता का विकास किसी भी शिक्षण संस्था का मूल उद्देश्य होता है इस अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन देते हुए डा० एसएम दूबे ने कहा कि महाविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई । आने वाले वर्षों में आपको और अधिक सफलता और गौरव की प्राप्ति हो ऐसी हमारी कामना है। डा दीनबंधु तिवारीए पूर्व प्राचार्य ने पं पारसनाथ तिवारी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें विकास पुरुष की संज्ञा दी जाती थी। डा राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य, हरिश्चंद्र कालेज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर उन्हें अपना बड़ा भाई मानते थे। वीरेंद्र कुमार पाण्डेय, पी एन सिंह आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पर युवा महोत्सव में स्वर्ण पदक जीतने वाले सारंग चौधरी एवं महानिदेशक एन सी सी का प्रशस्ति पत्र पाई हुई छात्रा जान्हवी पाण्डेय को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भोजपुरी के कवि धर्म प्रकाश मिश्र ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर प्रो योगेन्द्र ओझा, प्रो संजय, प्रो अरुण, प्रो मनोज, प्रो धनंजय, प्रो अजीत, प्रो राजीव, डा भावना, डा गुलजबी, डा विजयलक्ष्मी, डा मीना, डा शशिकला, डा सारिका, डा अमितेश, डा विनोदए डा मेहबूबए डा संदीप, डा शरद, डा हर्ष, डा संजय प्रताप, सुनीलए रंजीत, विनीत, अतुल, छात्र संघ के निर्वतमान महामंत्री कमलेश यादव के साथ छात्र छात्राएँ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो इशरत जहां ने स्वागत प्रो उदयन मिश्र ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने किया ।
Related Articles
चंदौली।सीएचसी, पीएचसी का ज्वाइंट मजिस्टे्रट ने किया निरीक्षण
Post Views: 543 सकलडीहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व प्रभारी बीडीओ रम्या आर शनिवार को सुबह सकलडीहा सीएचसी और ताजपुर व ताराजीवनपुर स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निरीक्षण किया। इसके बाद दोपहर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा सकलडीहा सीएचसी मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कई लोग […]
चंदौली।चन्द्रशेखर, छब्बू, आबिद सहित ४० ने किया नामांकन
Post Views: 629 चंदौली। विधानसभा चुनाव.2022 के मद्देनजर गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन भी कलेक्ट्रेट में भारी गहमागहमी रही। अंतिम दिन सपा, कांग्रेस, एआईएमआईएम, आम आदमी समेत कुल 40 उम्मीदवारों ने नामांकन कर चुनावी रण में अपनी दावेदारी की। प्रमुख चेहरों में मुगलसराय के पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी छब्बू पटेल ने नामांकन किया। […]
चंदौली। बेटियों को मिले बराबरी का दर्ज:राजनारायण
Post Views: 589 चंदौली। सपा के प्रमुख प्रदेश महासचिव राजनारायण बिंद ने बेटियों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने पर बल दिया। कहा कि बेटियां को बराबरी का दर्जा दे, तभी समाज में व्यापक बदलाव आएगा। आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। लिहाजा बूथ, सेक्टर व जोनल प्रभारी चुनाव को मजबूती से […]