चंदौली

चन्दौली।जनपद सीमा पर पुलिस की चौकसी बढ़ी


पड़ाव। वाराणसी व चंदौली के जनपद सीमा पर अब पुलिस की चौकसी फिर बढ़ गयी है। पुलिस संक्रमण को देखते ह्ुए बिना जरूरी के बेवजह बनारस आने वालों पर बुधवार की रात्रि से प्रतिबंधित लगा दिया और बनारस से नजदीकी सीमाओं को बैरिकेडिंग कर अकारण बनारस शहर आने वालों से पूछताछ कर रही है। वही बनारस के सीमा से सटे जनपद चन्दौली को रात्रि नौ बजे से नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया । पर गुरुवार के दिन बनारस से सटे चन्दौली बॉडर पर इसका असर हल्का फुल्का दिखा ज्यादातर बनारस सीमा से सटे पड़ाव वासियों को अपने रोजी रोजगार के लिए बनारस जाना पड़ता है जिससे उन लोगो को बनारस जाने में ज्यादा दिक्कत नही हुई। और सवारी व प्राइवेट वाहन भी आसानी से आवागमन कर रहे थे और सवारी वाहनों में जितनी क्षमता है उतनी ही सवारियों को बैठा कर आ जा रहे है। जब इसकी जानकारी स्थानीय सुजाबाद चौकी से ली गई तो पुलिस ने बताया कि लोंगो को अनावश्यक बनारस में जाने से रोका जा रहा और अपील की जा रही स्थिति सामान्य होने तक परहेज करें । वही कई लोग बिना मास्क के भी बनारस प्रवेश कर रहे थे तो उन लोगों का सौ रुपये का चालान भी काटा जा रहा है।