चंदौली

चन्दौली।जर्जर मार्ग पर ग्रामीण चलने को विवश


पड़ाव। जर्जर मार्ग की उखड़ी व नुकीली गिट्टियों के बीच चलना मुश्किल हो रहा है। नियामताबाद ब्लाक के नींबूपुर, चौरहट, जलीलपुर सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर अवस्था मे पहुँच चुका है । दो किलोमीटर लंबे इस मार्ग की हालत बद से बत्तर हो गई है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई बार संबधित अधिकारियों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की गई। लेकिन किसी ने भी इस जर्जर मार्ग को ठीक कराने की जहमत आज तक नही उठायी। दो किलोमीटर संपर्क मार्ग पर नीबुपुर, जलीलपुर चौरहट, व्यासपुर आदि गावँ पड़ते है। मार्ग पर जगह जगह गिट्टियां उखडऩे से पूरी तरह गढ्ढो में तब्दील हो गई है। इस मार्ग से निकलना दुभर हो गया है। यह मार्ग एक दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आज भी उपेक्षा का शिकार है। वहीं पिछली सरकार के जाने के बाद वर्तमान सरकार ने काफी कुछ वादे जनता से किये थे जिससे लगा था आने वाली नई सरकार में हम ग्रामीणों के दुखों का अंत हो जाएगा पर एक दशक से ज्यादा बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।