चंदौली

चंदौली।ओपीडी व बच्चों को टीका लगाना बनी समस्या


मुगलसराय। नगर के जीटीरोड स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय के चिकित्सक इन दिनों कोरोना संक्रमण फैलने की बात कहते हुए अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ ले रहे हैं । इसी तरह का कुछ मामला बुधवार को १०.३० बजे जब लोग इलाज के लिये पहुंचे तो उनके सामने घटी। मौके पर आये चिकित्सक ने टीका लगाने सहित कई मरीजों को कोरोना संक्रमित हो जाने की बात कर पल्ला झाड़ते हुए कहीं अन्यत्र जाने का सलाह दिया । इस तरह कोरोना काल में आम मरीजों को उपचार लेना अस्पतालों से भारी पड़ रहा है ऐसे में मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है वही लोग प्रशासन की अपील मानते हुए घरों से जरूरत पडऩे पर ही बाहर निकल रहे हैं । अस्पतालों में मासूम बच्चों को टीका लगाने के लिए भी लोग कम ही आ रहे हैं लेकिन चिकित्सक आम दिनों की भांति एक वायल में 10 बच्चों को टीका लगने की बात कहते हुए अस्पताल में पहुंचे एक बच्चे को टीका लगाने से मना कर दिया। लोगों का कहना है कि ऐसे में तेज धूप में यदि परिजन अपने मासूम को दूसरे अस्पताल में ले जाते हैं तो भागदौड़ में उसकी समस्या और बढ़ सकती है । लोगों का कहना है कि उसे स्वयं कहीं उपचार की जरूरत न पड़ जाए तो कहावत होम करने गये हाथ जल गये वाली घटित हो जायेगी ।